Edited By Khushi, Updated: 10 Aug, 2024 11:21 AM
बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता पलट के बाद वहां लगातार हो रहे अपड्रेगन में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाए जाने और उनकी हत्याओं को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने चिंता जाहिर की है।
रांची: बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता पलट के बाद वहां लगातार हो रहे अपड्रेगन में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाए जाने और उनकी हत्याओं को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने चिंता जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में सनातनियों व उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है वह बड़ा गंभीर और चिंता का विषय है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने बीते शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग केंद्र सरकार से की।
चंद्रकांत रायपत ने कहा कि बांग्लादेश में जो भी सरकार में प्रमुख लोग हैं उनसे सरकार इस पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्तर पर भी सरकार से बातचीत कर रही है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू माता और हिंदू समाज की रक्षा के लिए जो भी एजेंसी है या फिर जो भी सक्षम लोग हैं वह आगे आए और इसमें अपना योगदान दें।