Edited By Khushi, Updated: 06 Jan, 2025 11:11 AM
झारखंड के वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता राधाकृष्ण किशोर ने बीते रविवार को कहा कि 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) राज्य के उपभोक्ताओं को 450 रुपये की दर पर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने पर जल्द फैसला करेगा।
रांची: झारखंड के वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता राधाकृष्ण किशोर ने बीते रविवार को कहा कि 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) राज्य के उपभोक्ताओं को 450 रुपये की दर पर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने पर जल्द फैसला करेगा।
किशोर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने पर ‘इंडिया' गठबंधन को फैसला करना है। यह वादा एक राजनीतिक दल-कांग्रेस ने किया था, जिसका मैं भी सदस्य हूं, लेकिन अंतिम फैसला सिर्फ गठबंधन ही कर सकता है।”
बता दें कि मौजूदा समय में झारखंड के प्रमुख शहरों में एलपीजी सिलेंडर 860 रुपये में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कांग्रेस ने हाल में झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन के फिर सत्ता में लौटने पर सभी नागरिकों को रियायती दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था। पार्टी राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है।