रामगढ़: भारत रिफेक्ट्री संयत्र में काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत

Edited By Diksha kanojia, Updated: 24 Jul, 2021 06:18 PM

worker working in bharat refractory plant dies after falling

पुलिस ने बताया कि मांडू प्रखंड के दिग्वार निवासी ठेका मजदूर भरत महतो (50) दो नंबर संयत्र में बिना सुरक्षा उपकरणों के शेड के ऊपर चढ़कर मरम्मत का काम कर रहा था। मरम्मत के क्रम में ही भरत महतो करीब 30 फुट की ऊंचाई से फर्श पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर...

 

रामगढ़ः झारखंड में रामगढ़ जिले के कुजू पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में भारत रिफेक्ट्री संयत्र में शुक्रवार की सुबह शेड मरम्मत कर रहे एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मांडू प्रखंड के दिग्वार निवासी ठेका मजदूर भरत महतो (50) दो नंबर संयत्र में बिना सुरक्षा उपकरणों के शेड के ऊपर चढ़कर मरम्मत का काम कर रहा था। मरम्मत के क्रम में ही भरत महतो करीब 30 फुट की ऊंचाई से फर्श पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद कुज्जू पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को फैक्ट्री के कानून के तहत मुआवजा देने और मृतक के एक परिजन को स्थाई नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। घटना के चार घंटे के बाद तक स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को उठाने नहीं दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!