Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Aug, 2025 12:53 PM

Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले से एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले उसे अगवा किया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, अब पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने...
Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले से एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले उसे अगवा किया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, अब पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सुनसान जगह पर ले जाकर किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक, मामला सकरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। परिजनों के अनुसार, 17 वर्षीय नाबालिग लड़की शौच करने के लिए घर से बाहर निकली हुई थी, तभी गांव के तीन युवकों ने उसे जबरन पकड़ लिया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर नाबालिग के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात के दौरान पास से गुजर रहे लड़की एक रिश्तेदार ने उसे संदिग्ध स्थिति में देखा और चिल्लाने लगे, जिसके बाद अपराधी फरार हो गए। इसके बाद बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
वहीं, परिजनों को जैसे ही इस जघन्य कृत्य की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी युवकों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।