Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Aug, 2025 01:47 PM

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने शनिवार को बनियापुर और सहाजितपुर थाना क्षेत्र में छापामारी कर आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नौ नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराने के साथ ही तीन आकेर्स्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने शनिवार को बनियापुर और सहाजितपुर थाना क्षेत्र में छापामारी कर आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नौ नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराने के साथ ही तीन आकेर्स्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर सहाजितपुर और बनियापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर नौ नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालक से मुक्त कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि छापामारी के दौरान पुलिस ने सहाजीतपुर थाना क्षेत्र से आर्केस्ट्रा संचालक रौशन कुमार कर्ण के साथ ही दो अन्य महिला आकेर्स्ट्रा संचालक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।