Edited By Ramanjot, Updated: 10 Aug, 2025 09:20 AM

सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग के अपहरण की घटना का पुलिस ने महज 3 घंटे में खुलासा कर दिया। अपहृत किशोर को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सकुशल बरामद कर लिया गया,
Saran kidnapping case:सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग के अपहरण की घटना का पुलिस ने महज 3 घंटे में खुलासा कर दिया। अपहृत किशोर को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सकुशल बरामद कर लिया गया, साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया गया।
ऐसे हुई घटना
8 अगस्त 2025 को डुमाईगढ़ निवासी पंकज कुमार सिंह ने मांझी थाने में आवेदन देकर बताया कि उनके छोटे भाई, 17 वर्षीय सुजीत कुमार सिंह, को बोलेरो सवार 4-5 अज्ञात लोगों ने जबरन उठाकर ले जाया गया। किशोर ताजपुर से टोटो पर घर लौट रहा था, तभी अरुनाधा पाठशाला के पास बोलेरो में सवार लोगों ने टोटो रुकवाया और युवक को वाहन में बैठाकर डुमाईगढ़ घाट की ओर ले गए। वहां से उसे नाव द्वारा नदी पार कर उत्तर प्रदेश पहुंचाया गया।
पहले भी हो चुका था अपहरण
पीडित के अनुसार, पूर्व में भी उनके भाई का अपहरण कर मारपीट की गई थी और उस मामले में मांझी थाना कांड संख्या 262/25 दर्ज है। उसी पुराने केस को उठाने के कारण दुबारा अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर मांझी थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित की। तकनीकी और मानवीय संसाधनों का इस्तेमाल कर पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और मात्र 3 घंटे में अपहृत नाबालिग को बलिया से बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- मुखिया यादव, पिता गौतम यादव, निवासी गोपालपुर, थाना रेवती, जिला बेतिया
- झुमन यादव, पिता काशीनाथ यादव, निवासी गोपालपुर, थाना रेवती, जिला बेतिया
दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है।
छापेमारी टीम
- थानाध्यक्ष मांझी थाना
- थाना के अन्य पुलिस कर्मी
सारण पुलिस ने एक बार फिर अपनी त्वरित कार्रवाई और दक्षता का परिचय देते हुए न केवल अपहृत किशोर को बचाया, बल्कि अपहरणकर्ताओं को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।