Bihar News: बिहार में हादसों से भरा रहा मंगलवार, अलग-अलग रोड घटनाओं में 15 लोगों की मौत, 10 घायल

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Feb, 2025 11:06 AM

tuesday was full of accidents in bihar

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गयी तथा दस अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सारण जिले में चार, जमुई और नालंदा में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर में दो, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार में एक-एक लोग की मौत हुयी...

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गयी तथा दस अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सारण जिले में चार, जमुई और नालंदा में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर में दो, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार में एक-एक लोग की मौत हुयी है। 

छपरा से प्राप्त समाचार के अनुसार, सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में पानी से भरे खड्ड में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान सिसवां बुजुर्ग गांव निवासी राज किशोर राम (45) के रूप में की गयी है। वहीं, सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में सड़क दुघटर्ना में एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान अरना गांव निवासी संतु साह के पुत्र गजाधर साह के रूप में की गयी है। वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डंफर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मेहियां गांव निवासी देवी लाल सिंह के पुत्र सुबोध सिंह की मौत हो गयी। 

जमुई में 3 लोगों की मौत

जमुई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हाईवे और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। स्कॉर्पियो पर सवार लोग लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र इलाके के अरँवा गांव से तिलक में शामिल होकर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी अरुण सिंह (62)रामाकांत सिंह ( 66) और वीरेन्द्र सिंह (70) के रूप में की गयी है। राजगीर से मिली सूचना के अनुसार नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के बदौनी मोड़ के समीप मंगलवार को बाइक के पेड़ से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के चौसंडा निवासी चुन्नू पासवान (19) एवं इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी विक्रम कुमार (18) के रूप में की गई है। एक अन्य घटना में जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी,जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव निवासी शिवम कुमार (18) के रूप में की गयी है। 

मुजफ्फरपुर में 2 लोगों की झुलसकर मौत 

मुजफ्फरपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर मुहल्ला स्थित एक घर में मंगलवार की शाम आग लगने से मिथिलेश कुमार राय (27) और उसकी भांजी शालू कुमारी (15) की झुलसकर मौत हो गई। भागलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के बाइपास थाना क्षेत्र में गलोकल अस्पताल के समीप मंगलवर को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो में टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। मृतक की पहचान जिले के बरारी क्षेत्र निवासी पप्पू यादव के रूप में की गयी है। पूर्णिया से मिली जानकारी के अनुसार, के.हाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी। मृतक की पहचान के.हाट थाना क्षेत्र के लंका टोला मुर्गी फार्म निवासी आशीष पासवान की बेटी आरची कुमारी (06) के रूप में की गयी है। कटिहार से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार की रात कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इस घटना में कार पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान मिर्चाईबारी निवासी प्रतीक साह के रुप में की गयी है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!