कार के अंदर चार बैग में छुपाकर रखा था 34 किलो गांजा, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा....जानकर उड़ जाएंगे होश

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Apr, 2025 12:31 PM

34 kg ganja recovered from a car in rohtas

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गठित टीम ने इन्द्रपुरी बराज के पास दोनों कार को चिन्हित करते हुए दण्डाधिकारी की उपस्थिति में तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से चार बैग में छुपाकर रखा हुआ 34 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। कार पर सवार तस्कर कपिल सिंह एवं लाईनर...

Rohtas News: बिहार में रोहतास जिले की इंद्रपुरी थाना की पुलिस ने 34 किलोग्राम गांजा के साथ एक महिला सहित तीन अंतरराज्यीय तस्करों (Interstate smugglers) को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से ओडिशा के रास्ते तस्कर गांजा की एक खेप औरंगाबाद जिले की ओर से इन्द्रपुरी के रास्ते रोहतास लाने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना के अधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एक) कोटा किरण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें इन्द्रपुरी थानाध्यक्ष के साथ जिला आसूचना इकाई को भी शामिल किया गया।

कुमार ने बताया कि इंद्रपुरी बराज पर गठित विशेष टीम के द्वारा तस्करों की गतिविधि की निगरानी की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि गांजा तस्कर दो चारपहिया वाहन से ओडिशा से इन्द्रपुरी के रास्ते आ रहे हैं, जिसमें आगे चल रही गाड़ी पर एक महिला बैठी है। यह गाड़ी लाइनर का काम कर रही है, जो पीछे चल रहे गांजा लदे दूसरी गाड़ी को पुलिस की गतिविधी की सूचना दे रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गठित टीम ने इन्द्रपुरी बराज के पास दोनों कार को चिन्हित करते हुए दण्डाधिकारी की उपस्थिति में तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से चार बैग में छुपाकर रखा हुआ 34 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। कार पर सवार तस्कर कपिल सिंह एवं लाईनर बलिराम पांडेय एवं एक महिला विभा शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तस्करों ने बताया कि वे लोग छत्तीसगढ़ से ओडिशा के रास्ते अवैध रूप से गांजा की तस्करी कर सासाराम लाकर बेचते हैं। इस कार्य में ये लोग एक गाड़ी पर गांजा लोड करते है तथा दूसरी गाड़ी को पुलिस की गतिविधि का पता लगाने के लिए लाईनर के रूप में आगे रखते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!