Stampede in Prayagraj: महाकुंभ भगदड़ में बिहार की 7 महिला श्रद्धालुओं की मौत, परिवार में छाया मातम

Edited By Harman, Updated: 30 Jan, 2025 11:14 AM

4 female devotees from gopalganj died in maha kumbh stampede

महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में गोपालगंज की चार महिलाओं की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोगों के लापता होने की सूचना हैं। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद सभी मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में बिहार के सात महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के लापता होने की सूचना है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद सभी मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के माड़नपुर गांव निवासी 65 वर्षीय शिवकली देवी, भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की 68 वर्षीय सरस्वती देवी, उचका थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की 65 वर्षीय तारा देवी और बलेसरा गांव निवासी सुशीला देवी शामिल हैं। इसके अलावा औरंगाबाद के गोह प्रखंड के सोसुना गांव निवासी 55 वर्षीय राजरानी देवी, पटना के मनेर की 62 वर्षीय सिया देवी और मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड 60  वर्षीय शिवा देवी ने भी इस हादसे में अपनी जान गंवा दी  बताया जा रहा है कि सभी मृतक महिलाएं मौनी अमावस्या के मौके पर कुंभ स्नान के लिए गई थी। वहां भगदड़ मचने पर इनकी मौत हो गई। इधर इस घटना में गोपालगंज के 4 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज प्रयागराज के अस्पताल में जारी है। 

बता दें प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वहीं जिला प्रशासन ने महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत और 60 लोगों के घायल होने की पुष्टि की हैं। मृतकों में 25 लोगों की पहचान कर ली गई है। जबकि 5 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। आप (19 20 ) नम्बर पर सम्पर्क भी कर सकते है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!