Bihar Jobs: स्वास्थ्य विभाग में 41,755 पदों पर जल्द होगी बहाली, मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Dec, 2024 09:02 AM

41 755 posts will be filled soon in the health department

मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न प्रशाखाओं से संकलित की गई रिक्तियों की कुल संख्या 43 हजार 838 है, जिसमें से विभिन्न प्रशाखाओं के द्वारा भेजी गई अधियाचना की कुल संख्या 41 हजार 755 है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग को कुल 69, बिहार लोक सेवा...

Bihar Jobs: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की 41 हजार 755 रिक्तियों की अधियाचना पर शीघ्र बहाली की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सभागार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की अध्यक्षता में विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और विषयों की प्रगति एवं क्रियान्वयन पर समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की और जल्द से जल्द नियुक्तियों को पूरा करने का भी निर्देश दिया। 

निुयक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश
मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न प्रशाखाओं से संकलित की गई रिक्तियों की कुल संख्या 43 हजार 838 है, जिसमें से विभिन्न प्रशाखाओं के द्वारा भेजी गई अधियाचना की कुल संख्या 41 हजार 755 है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग को कुल 69, बिहार लोक सेवा आयोग को 1943, बिहार तकनीकी सेवा आयोग को 36 हजार 186, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को 2537 अधिसूचना भेजी जा चुकी है। जिसकी निुयक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष चिकित्सकों की लंबित वेतन भुगतान पर चर्चा की और इस मामले में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं इस बैठक में 100 बेड वाले शिशु अस्पताल की संचीका को स्वीकृति प्रदान करने हेतु संलेख तैयार करने के प्रस्ताव पर भी विमर्श किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने शहरी क्षेत्र के वंचित वर्ग के लिए एक प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया। कहा कि शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाली आबादी को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में सहायता मिले। इस हेतु कार्ययोजना तैयार करें।

पांडे ने कहा कि पीएमसीएच के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम पर भव्य आयोजन करने की योजना पर सहमति बनी है। इस आयोजन के लिए इस संस्थान से जुड़े विश्वभर में कार्यरत यहां के चिकित्सकों को न्योता भेजा जाएगा एवं उनकी खास मेजबानी विभाग की ओर से की जाएगी। वहीं ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के जेनरेटर के चालन हेतु ईंधन की उपलब्धता में कमी न आए इस हेतु भी खास निर्देश दिए गए। राज्य भर में स्वास्थ्य केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा डीवीआर को उन्नत करने की दिशा में भी कार्ययोजना बनाए गए। मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग के सुद्दढ़ीकरण पर भी विचार-विमर्श किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी योजनाओं और प्रस्तावों को शीघ्र कार्यान्वित करने का उचित निर्देश दिया। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है।       

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!