Edited By Harman, Updated: 24 Mar, 2025 04:18 PM

बिहार विधानसभा में राज्य की कानून-व्यवस्था और कब्रिस्तानों के चहारदीवारी निर्माण के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने आज जमकर हंगामा किया और कार्यवाही के दौरान दो बार सदन के बीच में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार विधानसभा में राज्य की कानून-व्यवस्था और कब्रिस्तानों के चहारदीवारी निर्माण के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने आज जमकर हंगामा किया और कार्यवाही के दौरान दो बार सदन के बीच में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
विपक्ष ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
विधनसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू होते ही भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के विधायकों ने राजधानी पटना में एक चिकित्सक की हत्या का मुद्दा उठाया और नीतीश सरकार पर अपराध नियंत्रण में नाकाम रहने का आरोप लगाया। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को उचित समय पर चर्चा का आश्वासन दिया और प्रश्नकाल शुरू कराया लेकिन विपक्षी सदस्य सदन के बीच में पहुंच आकर नारेबाजी करने लगे।
कब्रिस्तान का सर्वे न होने पर विपक्ष ने उठाए सवाल
भाकपा-माले के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायकों ने भी कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। शोरगुल के बीच प्रश्नकाल जारी रहा। अध्यक्ष के बार-बार सदस्यों से अपनी सीटों पर लौटने की अपील और प्रश्नकाल के बाद इस मुद्दे पर चर्चा का भरोसा देने के बाद विपक्षी सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर लौट गए। प्रश्नकाल के दौरान कब्रिस्तानों की चहारदीवारी का मुद्दा भी गरमाया। विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने पूछा कि वर्ष 2007 के बाद संवेदनशील कब्रिस्तानों का कोई सर्वे क्यों नहीं हुआ। इस पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई वाली समिति इसकी जांच करती है।
सदन में कब्रिस्तानों से जुड़े कुल 13 सवाल उठे
वहीं मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्य फिर से सदन के बीच में आ गए और हंगामा शुरू कर दिया। सभाध्यक्ष ने स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने। हालांकि, सभाध्यक्ष के अनुरोध पर सदस्य वापस अपनी सीट पर लौट गए। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पूरक प्रश्न में कहा कि वर्ष 2007 में कब्रिस्तानों की सूची बनी थी लेकिन कुछ की ही चहारदीवारी का निर्माण हो पाया है। उन्होंने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नई सूची की मांग की। वहीं, विधायक अनिता देवी ने नासरीगंज के कछुआ गांव में कब्रिस्तानों की चहारदीवारी के निर्माण पर मंत्री के जवाब को गलत बताकर दोषी अधिकारियों पर कारर्वाई की मांग की। इस पर सभाध्यक्ष ने सरकार को जांच के निर्देश दिए। सदन में कब्रिस्तानों से जुड़े कुल 13 सवाल उठे।