Edited By Ramanjot, Updated: 26 Mar, 2025 08:23 AM

बिहार में गर्मी का असर अब तेजी से बढ़ने लगा है और अगले 48 घंटे में लू जैसे हालात बनने की संभावना है।
Bihar Heat Alert: बिहार में गर्मी का असर अब तेजी से बढ़ने लगा है और अगले 48 घंटे में लू जैसे हालात बनने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है, जिससे लोगों को तेज धूप और धूल भरी गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। (Heatwave Alert, Bihar Weather News) इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बक्सर रहा सबसे गर्म, कई जिलों में तापमान बढ़ा
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है। वहीं, बक्सर सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। (Bihar Summer, Hot Weather in Bihar)
डेहरी, नालंदा और मुंगेर को छोड़कर, अधिकांश जिलों में तापमान बढ़ा है। पटना का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि समस्तीपुर के पूसा में न्यूनतम तापमान सबसे कम 15.0 डिग्री सेल्सियस रहा। (Bihar Temperature, Patna Weather Update)
अगले 5 दिन और चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। पटना और उसके आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। (Bihar Heatwave, Upcoming Weather in Bihar)
प्रमुख शहरों में तापमान वृद्धि
- बक्सर – 3.2 डिग्री की बढ़ोतरी (Buxar Temperature, Bihar Weather Report)
- गया – 1.3 डिग्री बढ़ा (Gaya Weather, Bihar Summer News)
- औरंगाबाद – 1.0 डिग्री बढ़ा (Aurangabad Bihar, Hot Temperature Update)
- दरभंगा – 2.3 डिग्री की वृद्धि (Darbhanga Weather, Bihar Climate Update)
- मुजफ्फरपुर – 1.6 डिग्री बढ़ा (Muzaffarpur Weather, North Bihar Heat Alert)
- पूर्णिया, वैशाली – 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी (Purnia Weather, Vaishali Heatwave News)
- मधेपुरा, बांका – 1.4 डिग्री की वृद्धि (Madhepura Temperature, Banka Weather Update)
- किशनगंज, फारबिसगंज – 0.9 डिग्री बढ़ा (Kishanganj Climate, Forbesganj Heatwave Alert)