Edited By Ramanjot, Updated: 04 Feb, 2025 10:56 AM
Bihar News: सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि 2014 से बिहार में 1,832 किलोमीटर नई पटरियां बनाई गईं, जो मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के लगभग बराबर है। उन्होंने कहा कि बिहार में रेल लाइन 100 प्रतिशत विद्युतीकृत हैं। बिहार में 22 अद्वितीय ठहराव वाले 15...
Bihar News: बिहार के उप उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रदेश में रेल परियोजनाएं लागू करने में तेजी और 3,164 करोड़ रुपए की लागत से 98 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है।
बिहार में रेल लाइन 100% विद्युतीकृत
सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि 2014 से बिहार में 1,832 किलोमीटर नई पटरियां बनाई गईं, जो मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के लगभग बराबर है। उन्होंने कहा कि बिहार में रेल लाइन 100 प्रतिशत विद्युतीकृत हैं। बिहार में 22 अद्वितीय ठहराव वाले 15 जिलों को कवर करते हुए 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस (दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल), बिहार में 11 अद्वितीय ठहराव वाले चार जिलों को कवर करती है।
ये अमृत स्टेशन होंगे विकसित
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रस्तावित अमृत स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड, आरा, बख्तियारपुर, बांका, बनमनखी, बापूधाम मोतिहारी, बरहिया, बरौनी, बाढ़, बारसोई जंक्शन, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ रोड, भागलपुर, भगवानपुर, बिहार शरीफ, बिहिया, बिक्रमगंज ,बक्सर, चौसा, छपरा, दलसिंह सराय, दरभंगा, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, ढोली, दिघवारा, डुमरांव, दुर्गौती, फतुहा, गया, घोड़ासहन, गुरारू, हाजीपुर जंक्शन, जमालपुर, जमुई, जनकपुर रोड, जयनगर, जहानाबाद, झंझारपुर, कहलगांव, करहगोला रोड, कटिहार, खगड़िया जंक्शन, किशनगंज, कुदरा, लाभा, लहेरिया सराय, लक्खीसराय, लखमीनिया, मधुबनी , महेशखूंट, मैरवा, मानसी जंक्शन, मोकामा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नबीनगर रोड, नरकटियागंज, नौगछिया, पहाड़पुर, पाटलिपुत्र, पटना, पीरो, पीरपैंती, रफीगंज, रघुनाथपुर, राजेंद्र नगर, राजगीर, राम दयालु नगर, रक्सौल, सबौर, सगौली, सहरसा, साहिबपुर कमाल, सकरी, सलौना , सालमारी, समस्तीपुर, सासाराम, शाहपुर पटोरी, शिवनारायणपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सिमुलतला, सीतामढी, सीवान, सोनपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, सुपौल, तारेगना, ठाकुरगंज, थावे, अररिया कोर्ट, चकिया, नवादा, मोतीपुर, एकमा, मशरख हैं।