Edited By Ramanjot, Updated: 03 Feb, 2025 12:51 PM
Gateway in Bihar: जानकारी के अनुसार, बिहार के रक्सौल में नेपाल से आने वाले फर्जी नंबर और मुजफ्फरपुर में भूटान से आने वाले फर्जी नंबर को ब्लॉक किया जाएगा। नेपाल और भूटान बिहार से सटे हुए देश हैं, इसलिए यहां के गेटवे से इन देशों से आने वाले फर्जी...
Gateway in Bihar: अब विदेशों से आने वाले फर्जी फोन नंबरों की पहचान करना आसान हो जाएगा। दरअसल, बिहार में दो जगहों पर गेटवे स्थापित किए गए हैं, जिसे फर्जी फोन नंबरों की पहचान कर उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस सिस्टम का ट्रायल हाल ही में दूर संचार विभाग द्वारा किया गया है। इस व्यवस्था से लोगों को अब ठगी से बचाव में मदद मिलेगी।
फर्जी कॉल्स को पकड़ना होगा आसान ।। Fake Calls
जानकारी के अनुसार, बिहार के रक्सौल में नेपाल से आने वाले फर्जी नंबर और मुजफ्फरपुर में भूटान से आने वाले फर्जी नंबर को ब्लॉक किया जाएगा। नेपाल और भूटान बिहार से सटे हुए देश हैं, इसलिए यहां के गेटवे से इन देशों से आने वाले फर्जी कॉल्स को पकड़ना आसान होगा। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में विदेशों से आने वाले फर्जी फोन नंबरों से ठगी के मामले बढ़ गए हैं। ठग स्थानीय स्तर पर फर्जी नंबरों के जरिए लोगों से डाक विभाग, बीमा कंपनी, बैंक, इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड और छात्रवृति जैसी बातों के नाम पर ठगी करते हैं।
इन ठगों से बचने के लिए अब तक दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरू में इस तरह के गेटवे थे, लेकिन अब बिहार में भी ये गेटवे खोले गए हैं। वहीं दूर संचार विभाग के उपमहानिदेशक सूर्य प्रकाश ने बताया कि ट्रायल सफल रहा है, अब नेपाल और भूटान से आने वाले फर्जी कॉल्स को बिहार में ही ब्लॉक किया जाएगा।