Edited By Ramanjot, Updated: 06 Apr, 2025 07:45 PM

बिहार के कटिहार जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
कटिहार : बिहार के कटिहार जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी करने वाले गिरोह के साथ-साथ चोरी का सामान खरीदने और गिरवी रखने वाले एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है। कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनके पास से पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना और चांदी बरामद किया है। कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में बारसोई अनुमंडल में जितनी भी ज्वेलरी की चोरी की घटनाएं हुई थीं, उन सभी का कनेक्शन इसी गिरोह से जुड़ा हुआ है।
900 ग्राम सोना और 72 किलो चांदी की चोरी से खुला मामला
पूरा मामला 3 अप्रैल को सामने आया, जब जैन मंदिर रोड, बारसोई के निवासी अमित कुमार जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर से 900 ग्राम सोना और 72 किलोग्राम चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सबसे पहले श्याम सोनी और फिर यासिर को गिरफ्तार किया।
दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए अशरफुल, मोहम्मद अकबर, फिरोज आलम और समरूल हक को भी गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं।
चोरी का माल गिरवी रखने वाला सेठ भी पकड़ा गया
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी चोर वैभव अनिल पटेल नाम के व्यापारी को चोरी किया गया सोना-चांदी बेचते और गिरवी रखते थे। पूछताछ में ये भी पता चला कि चोरों को जानकारी मिली थी कि अमित जैन के पास बड़ी मात्रा में कीमती ज्वेलरी है। इसी को देखते हुए यासिर और श्याम सोनी ने उनके घर को निशाना बनाया।
अपराधिक इतिहास वाले आरोपी भी शामिल
गिरफ्तार किए गए सातों आरोपियों से अलग-अलग मात्रा में सोना और चांदी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से अशरफुल, समरूल हक और मोहम्मद अकबर का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। कटिहार पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे न सिर्फ चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ, बल्कि ज्वेलरी मार्केट में सक्रिय एक संगठित गिरोह पर भी लगाम कस दी गई है।