LPG Gas: आम आदमी को बड़ा झटका, 50 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, इस दिन से लागू होगी बढ़ोत्तरी
Edited By Ramanjot, Updated: 07 Apr, 2025 05:09 PM

रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी मंगलवार यानि 8 अप्रैल से लागू होगी
LPG Gas: रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी मंगलवार यानि 8 अप्रैल से लागू होगी। इसकी जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। उन्होंने बताया कि एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी उज्ज्वला और आम उपभोक्ताओं दोनों के लिए होगी।
बता दें कि अब सामान्य उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपए हो जाएगी। वहीं उज्ज्वला योजना वाले उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर की कीमत 503 रुपए बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी।