Edited By Harman, Updated: 04 Apr, 2025 12:07 PM

बिहार में पश्चिमी चम्पारण जिला की पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर सरगना समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से जगदीशपुर व मझौलिया के विभिन्न टावरों से चोरी की गई 118 पीस बैटरी, एक ट्रक, एक पिकअप व लोहा का एक कटर...
Bettiah News: बिहार में पश्चिमी चम्पारण जिला की पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर सरगना समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
118 पीस बैटरी, एक ट्रक, एक पिकअप व लोहा का एक कटर जब्त
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने यहां बताया कि बैट्री चोरो से जुड़े मामले में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर वार्ड तीन निवासी ललन राय, मुन्नीलाल राय, राजा कुमार, मोतीपुर वार्ड छह के मिथिलेश कुमार, मोतीपुर पुरानी बाजार के सुमन कुमार, मोतीपुर सेंधवारी के मणि कुमार, संजय महतो, कांटी थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी गोलू कुमार, श्यामपुर वार्ड 10 के विक्रम कुमार, श्यामपुर वार्ड 11 के गौरव कुमार, बोचहा थाना क्षेत्र के भोरहा वार्ड सात के कमलेश राम व काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड निवासी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से जगदीशपुर व मझौलिया के विभिन्न टावरों से चोरी की गई 118 पीस बैटरी, एक ट्रक, एक पिकअप व लोहा का एक कटर जब्त किया गया है।
डॉ. सुमन ने बताया कि पिछले माह में जगदीशपुर एवं मझौलिया थाना क्षेत्र के कुछ टावरों से बैटरी की चोरी हुई थी। चोरी की घटनाओं के उछ्वेदन के लिए सदर एसडीपीओ टू रजनीशकांत प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित किया गया था। टीम ने छापेमारी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में चोरी की इन घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। घटनास्थल पर उनका मोबाइल फोन का टावर लोकेशन भी मिला है। उनके आपराधिक इतिहास के जानकारी के लिए आसपास के जिला के पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ टू के अलावा तकनीकी शाखा के ज्वाला कुमार सिंह, नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, तकनीकी शाखा के दारोगा नरेश कुमार, अजय कुमार चौधरी आदि शामिल रहे।