Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Apr, 2025 12:51 PM

Sasaram Crime News: बिहार के रोहतास जिले में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक अज्ञात युवती का शव बरामद (The body of a Young Girl was Found) हुआ। शव पूरी तरह से गल चुका है। सूचना पर कंकाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस...
Sasaram Crime News: बिहार के रोहतास जिले में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक अज्ञात युवती का शव बरामद (The body of a Young Girl was Found) हुआ। शव पूरी तरह से गल चुका है। सूचना पर कंकाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की रेप के बाद हत्या की गई है।
पूरी तरह से गल चुका है शव
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पहाड़ी का है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह कुछ लोग पहाड़ी पर घूमने के लिए आए हुए थे तभी उनको बदबू आने लगी। उन्होंने जब वहां जाकर देखा तो झाड़ियों में युवती का शव पड़ा हुआ था। शव देखने से कई दिन पुराना प्रतीत होता है, क्योंकि शव पूरी तरह से गल चुका है। महिला के शरीर पर पड़े कपड़े भी पूरी तरह से सड़ गए थे। बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जांच में जुट गई पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पहाड़ी पर स्थित मजार से लगभग 500 मीटर दूर से शव को बरामद किया है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की रेप के बाद हत्या की गई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। थानाध्यक्ष का कहना है कि महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के आस-पास होगी।