Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Mar, 2025 04:32 PM

Bhagalpur Crime News: बिहार के भागलपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या (Elderly Man Beaten to Death) कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे...
Bhagalpur Crime News: बिहार के भागलपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या (Elderly Man Beaten to Death) कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के ईशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 1 के पास की है। मृतक बुजुर्ग की पहचान भोला तांती (61 वर्षीय) के रूप में हुई है। भोला तांती पेशे से राजमिस्त्री थे। उनको धुंधला दिखाई देता था, जिसके कारण वह पिछले दो सालों से घर पर ही रहते थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भोला तांती घर के बगल में खाली जमीन पर शौच करने गए थे। इसी दौरान उन्होंने एक पत्थर फेंका, जोकि पड़ोसी भुट्टो तांती के पुत्र अरुण तांती की खड़ी गाड़ी पर जा लगा, जिससे की गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद अरुण तांती ने गुस्से में बुजुर्ग को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपी अरुण तांती को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।