Edited By Ramanjot, Updated: 28 Mar, 2025 04:28 PM
मालदा मंडल के रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 16.61 मिलियन टन के एवज में मालदा मंडल ने 25 मार्च तक (31 मार्च के पूर्व) में ही सर्वाधिक 16.62 मिलियन टन माल ढुलाई कर...
भागलपुर: बिहार में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने बिहार एवं झारखंड में चालू वित्तीय वर्ष की अवधि की समाप्ति के छह दिन पहले कुल 16.62 मिलियन टन माल ढुलाई कर कीर्तिमान बनाया है।
मालदा मंडल के रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 16.61 मिलियन टन के एवज में मालदा मंडल ने 25 मार्च तक (31 मार्च के पूर्व) में ही सर्वाधिक 16.62 मिलियन टन माल ढुलाई कर लिया है,जो पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) के कुल माल ढुलाई 14.985 से काफी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि इस रेल मंडल ने माल ढुलाई के दौरान मुख्य रुप से पत्थर, कोयला, सीमेंट,राख और अनाज की बड़े पैमाने पर ढुलाई करते हुए एक रिकॉर्ड स्थापित किया है। जिसमें प्रमुख रुप से पत्थर है और इस अवधि में कुल 7.65 मिलियन टन पत्थर की ढुलाई की गई है। वहीं मालदा मंडल के गठन के बाद से यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ माल ढुलाई है।
गुप्ता ने बताया कि इस अवधि में कुल माल ढुलाई से मालदा मंडल की कुल आय 1086.94 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 26.39 प्रतिशत ज्यादा है। यह असाधारण राजस्व वृद्धि इस मंडल की माल ढुलाई संचालन को बढ़ावा देने और रेलवे की आय को अधिकतम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से उत्साहित मालदा मंडल भविष्य के लिए एक मजबूत द्दष्टिकोण के साथ अपने माल ढुलाई संचालन को अधिक विकसित करने और देश के परिवहन तथा लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।