बिहार के 1007 टीचरों के खिलाफ हो सकती है कड़ी कार्रवाई, DEO ने शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों से किया जवाब तलब

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Mar, 2025 02:41 PM

strict action can be taken against 1007 teachers of bihar

जानकारी के अनुसार, भागलपुर में सात ऐसे स्कूल हैं , जहां शिक्षक ई-शिक्षा कोष एप पर अनुपस्थित पाए गए हैं। इन स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय रुदलपुर सन्हौला, प्राथमिक विद्यालय बालिका मानिकपुर, डीपीईपी प्राथमिक विद्यालय सबौर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय...

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में 1007 सरकारी शिक्षकों (Bihar Teacher) पर गाज गिर सकती है। दरअसल, ई-शिक्षा कोष एप पर 1007 शिक्षकों के अटेंडेस अपडेट नहीं होने का मामला सामने आया है। वहीं इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) राजकुमार शर्मा ने संबंधित शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों  से जवाब तलब किया है। 

जानकारी के अनुसार, भागलपुर में सात ऐसे स्कूल हैं , जहां शिक्षक ई-शिक्षा कोष एप पर अनुपस्थित पाए गए हैं। इन स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय रुदलपुर सन्हौला, प्राथमिक विद्यालय बालिका मानिकपुर, डीपीईपी प्राथमिक विद्यालय सबौर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जरलाही (नगर निगम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानगंज, प्राथमिक विद्यालय गंगटी, कन्या प्राथमिक विद्यालय परमानंदपुर नाथनगर शामिल हैं। 

शिक्षकों के खिलाफ होगी निलंबन और वेतन रोकने कार्रवाई 
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने गैरहाजिर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों की उपस्थिति ई-शिक्षा कोष एप पर दर्ज होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है शिक्षक के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ निलंबन और वेतन रोकने जैसी कार्रवाई की जाएगी। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!