Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Oct, 2025 04:00 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा (Mahagathbandhan Bihar Seat Sharing 2025) की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। वहीं, अब तक महागठबंधन...
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा (Mahagathbandhan Bihar Seat Sharing 2025) की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। वहीं, अब तक महागठबंधन में सीटों का सही से बंटवारा नहीं हो पाया है। मगठबंधन में मतभेद और दरारें साफ तौर पर सामने आ गई हैं, क्योंकि कई सीटों पर इसके घटक दल आमने-सामने हैं।
243 सीटों पर उतारे 254 प्रत्याशी।। Bihar Election 2025
बता दें कि महागठबंधन की तरफ से 243 विधानसभा सीटों पर 254 उम्मीदवार मैदान में हैं। 11 सीटें ऐसी हैं ,जहां फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन गई है। वहीं, विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची देर से जारी की। तब तक अधिकांश प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिल चुके थे और उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए थे। राजद पिछले दो विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।
61 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस।। Bihar Election 2025
कांग्रेस इस बार कुल 61 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जो 2020 के मुकाबले पांच कम हैं। पिछले चुनाव में उसे केवल 19 सीटें मिली थीं और उसकी खराब सफलता दर को महागठबंधन की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। इसके अलावा सीपीआई माले 20 सीटों पर, सीपीआई 9 सीटों और सीपीआई (एम) 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आई.पी. गुप्ता की इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) 3 सीटों पर और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)15 सीट पर चुनाव लड़ रही है।