Edited By Ramanjot, Updated: 11 Apr, 2025 10:41 AM

मंगल पांडेय ने राज्य आयुष समिति की ओर से गुरूवार को शहर के शास्त्रीनगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती समारोह एवं वैज्ञानिक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।...
Homeopathy College and Hospital: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day) के अवसर पर कहा कि दक्षिण बिहार में जल्द नया होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना होगी।
राज्य में बनेंगे 86 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर
पांडेय ने राज्य आयुष समिति की ओर से गुरूवार को शहर के शास्त्रीनगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती समारोह एवं वैज्ञानिक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। राज्य में 86 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि 121 करोड़ रुपए की लागत से मुजफ्फरपुर में 200 बेड के एक आधुनिक होम्योपैथी अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसका उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा। अब तक यह राज्य का एकमात्र सरकारी होम्योपैथी अस्पताल है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से होम्योपैथी डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती मनाई जाती है, इसी तरह भारत में होम्योपैथी के जनक माने जाने वाले बाबू राजेन्द्र लाल दत्ता और बिहार में इसकी नींव रखने वाले बी. भट्टाचार्य की जयंती भी मनाई जानी चाहिए।
सरकार समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध
पांडेय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं। नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्वस्थ और विकसित बिहार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन रात कार्य कर रहे है।