Edited By Ramanjot, Updated: 05 Apr, 2025 06:37 PM

Bhagalpur Road Accident: भागलपुर जिले में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का पिछला चक्का युवक के सिर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि ब्रेकर की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई थी, जिस वजह से यह दर्दनाक...
Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले में ट्रक (Truck) की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का पिछला चक्का युवक के सिर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि ब्रेकर की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई थी, जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र जीछो चौक के पास की है। मृतक की पहचान नाथनगर मधुसुदनपुर के बादरपुर गनौरा निवासी महेंद्र मंडल के 26 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार उर्फ सनी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार अपने काम जा रहा था। इस दौरान सड़क पर ब्रेकर की वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक गोराडीह की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अभिषेक 2 भाई और 4 बहन में छोटा था। अभिषेक के पिता महेंद्र मंडल मजदूरी करते हैं। अभिषेक सुबह अपने पिता को कहकर निकला था कि मैं जल्द आ जाऊंगा, जो भी घर का काम है फिर कर दूंगा। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह कभी वापिस नहीं आएगा। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के बाद घटना की जांच में जुट गई है।