Edited By Harman, Updated: 04 Apr, 2025 09:50 AM

बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां गुरूवार रात दो दोस्तों ने एक दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं इस खौफनाक वारदात से पूरा इलाका दहल गया।
Bhagalpur Murder News: बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां गुरूवार रात दो दोस्तों ने एक दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं इस खौफनाक वारदात से पूरा इलाका दहल गया।
मामूली विवाद में एक दूसरे पर चलाई गोली
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है। मृतकों की पहचान करण पोद्दार और शुभम मिश्रा के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर दोनों ने एक दूसरे पर गोली चला दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिजन सदमे में है।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।