Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Aug, 2025 01:21 PM

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव चौड़ से बरामद किया गया। युवक के सिर में गोली लगी हुई थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के...
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव चौड़ से बरामद किया गया। युवक के सिर में गोली लगी हुई थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पारू थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके की है। बताया जा रहा है कि चैनपुर चिउटाहां और विशुनपुर सरैया गांव के बीच स्थित एक चौड़ में युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में उसकी तस्वीरें भेजकर पूछताछ कर रही है। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। उसके सिर में गोली लगी थी और गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।