Edited By Ramanjot, Updated: 31 Jul, 2025 06:05 PM

दरअसल, सुबह करीब 11:30 बजे स्थानीय लोगों ने शव को लटकते देखा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई गई।...
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां गांधी सेतु पुल के 42 नंबर पाया के पास एक अज्ञात युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। शव देखते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, सुबह करीब 11:30 बजे स्थानीय लोगों ने शव को लटकते देखा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सभी पहलुओं पर जांच कर रही है पुलिस
पटना एएसपी राजकिशोर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। यह आत्महत्या है या हत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगा। युवक के परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।