Edited By Ramanjot, Updated: 15 Oct, 2024 04:59 PM
बता दें कि भोजपुर के तरारी, कैमूर के रामगढ़ और गया के बेलागंज और इमामगंज से विधायक अब लोकसभा सांसद बन चुके हैं। इस बार नई पार्टी बना चुके प्रशांत किशोर भी उपचुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने आज (15 अक्टूबर)...
Bihar Assembly By Election: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर इसकी जानकारी दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज, तरारी विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।
18 अक्टूबर को शुरू होगा नामांकन
चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को नामांकन शुरू होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर को होगी। वहीं स्क्रूटनी की तारीख 28 अक्टूबर और नाम वापसी की तारीख 30 अक्टूबर है। इसके बाद 13 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि भोजपुर के तरारी, कैमूर के रामगढ़ और गया के बेलागंज और इमामगंज से विधायक अब लोकसभा सांसद बन चुके हैं। इस बार नई पार्टी बना चुके प्रशांत किशोर भी उपचुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने आज (15 अक्टूबर) महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।