Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Feb, 2025 06:01 PM
![dispute between sister in law and sister in law took the life of innocent](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_12_505985349murderofathreeyearoldin-ll.jpg)
Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर ननद-भाभी के विवाद ने (Murder of a three year old innocent) एक तीन वर्षीय मासूम की जान ले ली। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद इलाके में हड़कंप...
Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर ननद-भाभी के विवाद ने (Murder of a three year old innocent) एक तीन वर्षीय मासूम की जान ले ली। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, बच्चा अपने ननिहाल में आया हुआ था। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मामी ने दूध-रोटी में जहर मिलाकर उसे खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
किसी बात को लेकर ननद-भाभी के बीच हो गया था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, यह चौंकाने वाला मामला सासाराम के दिनारा थाना क्षेत्र के धरगना गांव का है। बच्चे की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के धरगना गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र सत्यम (3) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शैलेंद्र सिंह की पत्नी अपने पुत्र सत्यम को लेकर मायके आई हुई थी। वहीं, किसी बात को लेकर ननद-भाभी के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद सत्यम की मामी ने दूध-रोटी में जहर मिलाकर उसे खिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद सत्यम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामा-मामी फरार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद से मामा-मामी फरार हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है।