Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Feb, 2024 02:15 PM

मंगलवार को पुराना सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में डॉ प्रेम कुमार ने मंत्री पद का पदभार ग्रहण किया। माननीय मंत्री का स्वागत पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर उन्हें विभाग के कार्यों से संबंधित प्रेजेंटेशन दिखाया गया और...
पटना: मंगलवार को पुराना सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में डॉ प्रेम कुमार ने मंत्री पद का पदभार ग्रहण किया। माननीय मंत्री का स्वागत पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर उन्हें विभाग के कार्यों से संबंधित प्रेजेंटेशन दिखाया गया और पर्यटन विभाग के महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी दी गई।

"गत वर्ष में 8 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों ने किया बिहार भ्रमण"
इस दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार प्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक, परम्पराओं, विरासतों तथा सभी धर्मों के पवित्र स्थलों के केंद्र के रूप में पर्यटन मानचित्र पर पहचान बना चुका है। पर्यटकों को परिभ्रमण में किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न न हो, उनकी संख्या लगातार बढ़े, इस हेतु सरकार प्रयत्नशील रहेगी। मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि गत वर्ष ही 8 करोड़ से ज्यादा पर्यटक बिहार भ्रमण के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि आज राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटक रूक कर सुखद अनुभूति महसूस कर रहे हैं। पर्यटन संपदाओं से समृद्ध इस प्रदेश में पर्यटन उद्योग की असीम संभावनाएं है।

डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पर्यटन को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटकों की बुनियादी सुख-सुविधाओं का समुचित प्रबंधन करने का कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा, सहयोग एवं यात्रा परिभ्रमण उल्लासमय हों, इस दिशा में पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत रहेगा। इस मौके पर पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक अभिजीत कुमार, केडी प्रोज्जवल, उप निदेशक प्रदीप कुमार गुप्ता सहित विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।