Crime News: सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस ने दानापुर में दबोचा

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jan, 2024 12:57 PM

fake youth arrested for cheating in the name of army recruitment

बिहार की राजधानी पटना में सेना के खुफिया विभाग की टीम ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। सेना की वर्दी में सेना क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में युवक को पकड़ा गया। उसके पास से फर्जी सेना का परिचय...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार की राजधानी पटना में सेना के खुफिया विभाग (military intelligence department) की टीम ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। सेना की वर्दी में सेना क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में युवक को पकड़ा गया है। गिरफ्तार युवक के पास से फर्जी सेना का परिचय पत्र, आधार कार्ड, दूसरे का कैंटीन कार्ड व सेना का मुहर लगा कुछ कागजात एवं एक बाइक भी जब्त किया गया। पूछताछ के बाद उसे दानापुर थाना भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः- Bihar Politics: "सीट बंटवारे का काम स्मूथली चल रहा, कही कोई दिक्कत नहीं", फुलवारी शरीफ वाली घटना पर तेजस्वी ने कही ये बात

PunjabKesari

पटना में रहकर कोचिंग देता था युवक
जानकारी के मुताबिक, आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम द्वारा पकड़े गए युवक की पहचान गोरखपुर मुक्तिधाम निवासी गंगा सेवक के रूप में की गई। बताया जाता है कि गंगा सेवक दानापुर के तकियापर में पिछले करीब डेढ़ साल से किराए के मकान में रह रहा था। पटना में रहकर वो कोचिंग करने की बात कहता है। युवाओं को झांसे में लेकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। उसने एक अमन नामक युवक से करीब पौने चार लाख रुपया लिया था। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो गंगा सेवक ने कुछ युवक से पैसा लेकर बहाली का झांसा देकर जाली परीक्षा पेपर देकर परीक्षा भी लिया. बाद में जाली नियुक्ति पत्र भी दिया था।

यह भी पढ़ेंः- शराब तस्करों का नया कारनामा, पिकअप में 'गुप्त तहखाना' बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने की जब्त

PunjabKesari

संदिग्ध अवस्था में युवक गिरफ्तार
बताया जाता है कि सेना के खुफिया विभाग को सेना में भर्ती के नाम पर जालसाजी करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस जांच में लगी थी। इसी क्रम में मिलिट्री इंटेलिजेंस के जवानों ने अथक प्रयास के बाद सेना क्षेत्र में गंगा सेवक को सेना के आर्मी सप्लाई कोर की ड्रेस पहनकर घुमते हुए संदिग्ध अवस्था में दबोच लिया। गिरफ्तार युवक के पास से सेना का फर्जी आई कार्ड, सेना का मुहर लगा कागजात, आधार कार्ड,  कैंटीन कार्ड  समेत अन्य कागजात बरामद किए गए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!