Edited By Geeta, Updated: 30 Apr, 2025 07:50 PM

Forest Range Officer Vacancy: बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। बता दें कि, बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) (Forest Range Officer Vacancy 2025) के लिए भर्ती निकली है।
Forest Range Officer Vacancy: बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। बता दें कि, बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) (Forest Range Officer Vacancy 2025) के लिए भर्ती निकली है। वहीं रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी एवं जंतु विज्ञान में से कम-से-कम एक विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं कृषि स्नातक, वानिकी अथवा अभियंत्रण में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक का डिग्रीधारक होना जरूरी है।
कैसे करें आवेदन?
बता दें कि, आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2025 से शुरू होगी और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख़ 1 जून 2025 है। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in पर “Forest Dept.” टैब में जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको यह भी बता दें कि, इस पद के लिए चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में होगी। जिनमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और शारीरिक मापदंड परीक्षण शामिल है।
क्या है प्रक्रिया
बात करें अगर प्रथम चरण की तो इसमें आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में दो पत्र होंगे। वहीं प्रथम प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों को 100 अंकों की सामान्य हिन्दी की परीक्षा देगी होगी, जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.2 अंक काट लिया जाएगा। वहीं अगर बात करें द्वितीय चरण की तो इसमें प्रश्न-पत्र सामान्य अध्ययन का होगा, जो सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा। वहीं पूर्णांक 300 अंकों का होगा। उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.3 अंक काट लिया जाएगा। बता दें कि, द्वितीय चरण में साक्षात्कार होगा। तो वहीं तृतीय चरण में शारीरिक सामर्थ्य परीक्षण होगा।