Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Feb, 2025 04:19 PM

बिहार के बेगूसराय जिले में दसवीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र ने यह कदम मां के डांट फटकार के बाद उठाया है। वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र...
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में दसवीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र ने यह कदम मां के डांट फटकार के बाद उठाया है। वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है। मृतक की पहचान दरियापुर गांव निवासी शंभू पंडित के बेटे अंकित कुमार (17) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छात्र लड़की के गेटअप में Reels बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक एवं यूट्यूब पर अपलोड करता था। वह 'रानी' नाम के अकाउंट से लड़की के रूप में Reels बनाता था। यह बात उसकी मां को पसंद नहीं थी। वह अपने बेटे को रील्स बनाने से रोका करती थी। शनिवार को छात्र की मां ने जब उसे रील्स बनाने से रोका और डांटा तो उसने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया और फांसी लगा ली। इसके बाद इसकी सूचना नयागांव थाना पुलिस को दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि घटना से पहले भी छात्र ने एक वीडियो पोस्ट किया था। उसके वीडियो काफी लोकप्रिय थे।