Edited By Ramanjot, Updated: 23 Jul, 2025 01:26 PM

तेजस्वी यादव राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर बयान दे रहे थे, जिस पर सदन के नेता ने आपत्ति जताई। इसे लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस हुई। तेजस्वी ने मतदाता पंजीकरण के लिए 11 दस्तावेजों की अनिवार्यता की आलोचना की और सवाल किया...
Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में मतदाता सूची संशोधन को लेकर गरमागरम बहस छिड़ गई, जिसमें विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आक्रोशित स्वर में हस्तक्षेप किए जाने के कारण हंगामा खड़ा हो गया जिसके बाद सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
"गरीब लोग इतने कागजी काम कैसे जुटा पाएंगे"- तेजस्वी
तेजस्वी यादव राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर बयान दे रहे थे, जिस पर सदन के नेता ने आपत्ति जताई। इसे लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस हुई। तेजस्वी ने मतदाता पंजीकरण के लिए 11 दस्तावेजों की अनिवार्यता की आलोचना की और सवाल किया कि गरीब लोग इतने कागजी काम कैसे जुटा पाएंगे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या इसके आधार पर जो चुनाव हुआ वो फर्जी था? क्या नीतीश कुमार फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री बने हैं? तेजस्वी ने कहा कि जब चुनाव आयोग नहीं मान रहा कि कोई घुसपैठिया नहीं मिला वेरिफिकेशन में तो बीजेपी कैसे कह रही है कि घुसपैठिए मिले हैं। नीतीश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी बकवास कर रहे हैं और जब उनके माता-पिता सत्ता में थे, तब वे ऐसे मामलों को समझने के लिए बहुत छोटे थे।