Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Jan, 2024 11:36 AM
जदयू (JDU) विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal)ने बड़ा बयान दिया है। बिहार की सियासत में मची सरगर्मी पर और सीएम नीतीश का भाजपा के साथ जाने के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार सर्वमान्य हैं, वो भाजपा के साथ जाएंगे तो हमलोग तैयार है जाने...
भागलपुर(अंजनी कुमार कश्यप): जदयू (JDU) विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal)ने बड़ा बयान दिया है। बिहार की सियासत में मची सरगर्मी पर और सीएम नीतीश का भाजपा के साथ जाने के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार सर्वमान्य हैं, वो भाजपा के साथ जाएंगे तो हमलोग तैयार है जाने के लिए।
"जदयू विधायक मजबूत है, उसको तोड़ना सम्भव नहीं"
गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू विधायक मजबूत है, उसको तोड़ना सम्भव नहीं है। बीजेपी में नीतीश के जाने को लेकर कहा कि अपना वजूद बचाने के लिए लोग कुछ भी कहीं भी जा सकते है। यहां इनका वजूद नहीं बच रहा था, मान सम्मान नहीं मिल रहा था, उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही थी। ये मैंने बोला था कि अगर भाजपा में जाएंगे तो नीतीश का पतन होगा, लेकिन जहां उनको सुविधा होगी वहां जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः- Bihar Politics: ‘न तो मैं खुश हूं और न ही दुखी', CM नीतीश की NDA में वापसी की चर्चा पर बोले गिरिराज सिंह
बता दें कि बिहार की राजनीति अभी पूरी तरह से गर्म है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने की अटकलें जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार अब फिर से भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे और 28 जनवरी यानी रविवार को शपथ ले सकते हैं। हालांकि जारी सियासी उठापटक पर अभी तक सीएम नीतीश कुमार ने कोई बड़ा बयान नहीं दिया है। वहीं, दूसरी तरफ लालू की पार्टी नीतीश के जवाब का इंतजार कर रही है। राजद चाहती है कि नीतीश कुमार बिहार की ताजा राजनीतिक हालातों को स्पष्ट करें।