Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Aug, 2025 10:45 AM

Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गौशाला स्थित बाजार समिति के गोदाम संख्या आठ में ट्रक पर चावल लोड करने के दौरान एक मजदूर की मंगलवार को दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, मृत...
Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गौशाला स्थित बाजार समिति के गोदाम संख्या आठ में ट्रक पर चावल लोड करने के दौरान एक मजदूर की मंगलवार को दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
ट्रक के ऊपर लगे रोड से टकराया सिर
जानकारी के मुताबिक, मृत मजदूर की पहचान नगर पंचायत के वार्ड संख्या- 11 निवासी मूसन पासवान के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पर चावल लोड करने के दौरान मूसन पासवान का सिर ट्रक के ऊपर लगे रोड से टकरा गया, जिससे उसने संतुलन खो दिया और बोरे सहित गर्दन के बल जमीन पर गिर पड़ा। सभी मजदूर तत्काल उसे मुरलीगंज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद वहां मौजूद अधिकारी और कर्मी गोदाम को बंद कर फरार हो गए, जिससे मजदूरों और परिजनों में आक्रोश फैल गया।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, गुस्साए ग्रामीणों और मजदूरों ने मृतक का शव मधेपुरा-पुर्णिया मुख्य मार्ग एनएच-107 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक आवागमन ठप कर दिया, जिससे सहरसा और पूर्णिया की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि, सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार, सीओ किसलय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा, नगर पंचायत अध्यक्ष सर्जना सिद्धि, जोरगामा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ टुनटुन साह, वार्ड 11 के पार्षद निर्मल पासवान और वार्ड दो के पार्षद शंकर रजक ने लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया और जाम हटवाया। पुलिस ने जाम हटने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधेपुरा भेज दिया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मजदूर के परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा।