Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Aug, 2025 03:46 PM
#2majduronkimaut #jahrilagas #singheshwar #madhepura
Madhepura News: मधेपुरा के सिंहेश्वर इलाके में शौचालय की टंकी की सेंट्रिंग खोलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सबसे पहले एक मजदूर...
Madhepura News: मधेपुरा के सिंहेश्वर इलाके में शौचालय की टंकी की सेंट्रिंग खोलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सबसे पहले एक मजदूर सेंट्रिंग खोलने टंकी के नीचे उतरा, लेकिन जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो दूसरा मजदूर उसे देखने नीचे उतरा। इसी तरह से तीसरा मजदूर भी नीचे गया। इस हादसे में दो मजदूरों की टंकी में दम घुटने से मौत हो गई। इस कांड के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।