Edited By Harman, Updated: 06 Aug, 2025 11:34 AM

जमुई में मजदूर टेनी मांझी के बैंक खाते में अचानक खरबों रूपए आ गए। इतनी बड़ी रकम देखकर वह और उसका परिवार हैरान हो गए। उनके लिए तो इस रकम को पढ़ना तक मुश्किल हो गया। वहीं जानकारी मिलने के बाद बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया।
जमुई: बिहार के जमुई से एक ही बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक मजदूर टेनी मांझी के बैंक खाते में अचानक खरबों रूपए आ गए। इतनी बड़ी रकम देखकर वह और उसका परिवार हैरान हो गए। उनके लिए तो इस रकम को पढ़ना तक मुश्किल हो गया। वहीं जानकारी मिलने के बाद बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के अचहरी गांव का है। टेनी जब अपने पिता को पैसे भेजने के लिए बैंक बैंलेंस चैक करने लगा तो वह अपने खाते में अचानक 37 डिजिट में पैसे देखकर चौकन्ना रह गया। वहीं इस अजीबोगरीब ट्रांजेक्शन की खबर सामने आने के बाद इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई। मामला गंभीर नजर आया तो टेनी का खाता तुरंत फ्रीज कर दिया गया।
बता दें कि टेनी मांझी जयपुर में प्लंबर का काम करता है। टेनी मांझी का खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है। टेनी मांझी के 6 बच्चे है। वहीं इस संबंधी टेनी मांझी के पिता कालेश्वर मांझी का कहना है कि उन्हे यह पैसे नहीं चाहिए, उनका इन पैसों से कोई लेना -देना नहीं है। फिलहाल आयकर विभाग द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही साफ होगा कि कोई बैंकिंग गड़बड़ी है या साइबर धोखाधड़ी?