मुकेश सहनी का NDA पर हमला- यह लोग सिर्फ चुनाव में ढोंग कर रहे, ना इनका विकास से मतलब है ना विरासत से

Edited By Ramanjot, Updated: 10 May, 2024 11:29 AM

mukesh sahni attacks nda

प्रधानमंत्री के रोड शो के साथ हेमंत बिस्वा और योगी आदित्यनाथ के बिहार आने पर और चार सौ पार के दावे पर मुकेश साहनी ने कहा हंसी का बात है। बिहार में सभी आएं लेकिन सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बाकी समय में भी आएं बिहार के लिए सोचिए। बिहार के युवा के लिए...

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एनडीए में आपस में तालमेल नहीं है। तमाम दल एक दूसरे के विरोध में पड़े हैं। काराकातट में किस तरह से उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन सिंह को खड़ा किया गया है वह स्थिति लोजपा और बीजेपी और जदयू की भी है। 

प्रधानमंत्री के रोड शो के साथ हेमंत बिस्वा और योगी आदित्यनाथ के बिहार आने पर और चार सौ पार के दावे पर मुकेश साहनी ने कहा हंसी का बात है। बिहार में सभी आएं लेकिन सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बाकी समय में भी आएं बिहार के लिए सोचिए। बिहार के युवा के लिए सोचिए। किसान के लिए सोचिए सिर्फ चुनाव के समय में उन्माद फैलाने के लिए आ रहे हैं यह सही नहीं है। सभी ने आपका नौटंकी देखा, किस तरीके से धर्म को आप इस्तेमाल करते हैं। अपने आप को हिंदू सनातन गौ माता का रक्षक मानते हैं और बीफ कंपनी से ढाई सौ करोड़ का चंदा लेते हैं ताकि और वह भी कंपनी और ज्यादा से ज्यादा पशु का कत्ल कर सके और आपको मुनाफा पहुंचाएं। 

"सभी लोग जान चुके हैं इनका ढोंग, इनके साथ नहीं"
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि यह चुनाव में सिर्फ ढोंग कर रहा है ना इनका विकास से मतलब है ना विरासत से मतलब सिर्फ यह नौटंकी कर रहे हैं। देश हिंदू मुसलमान करके चलेगा कि देश संविधान से चलेगा आप पाकिस्तान की क्यों चर्चा करते हैं। जनता के सामने इन लोगों का ढोंग आ चुका है सभी लोग इनके ढोंग को जान चुके हैं कोई इनके साथ नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

200/6

20.0

Sunrisers Hyderabad

104/6

13.4

Sunrisers Hyderabad need 97 runs to win from 6.2 overs

RR 10.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!