Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 03:38 PM
#mukeshsahni #jawania #jawaniakadard #mukeshsahni #bhojpur #ganganadi #Jawaniyavillage
Mukesh Sahni: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने भोजपुर के जवनियां गांव के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की है। गौरतलब है कि जवनिया गांव पर गंगा नदी...
Mukesh Sahni: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने भोजपुर के जवनियां गांव के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की है। गौरतलब है कि जवनिया गांव पर गंगा नदी का कहर टूटा है। लगभग पूरा जवनिया गांव गंगा नदी में समा गया है। अपने बड़े बड़े घरों को गंगा नदी में समाते देख लोगों की हिम्मत टूट गई है, इसलिए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जवनिया के लोगों का हौसला बढ़ाने का फैसला लिया। उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों की समस्याएं को गौर से सुना। वहीं व्यक्तिगत स्तर पर भी मुकेश सहनी ने बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद की है....मुकेश सहनी ने पीड़ित लोगों को सरकार से भी मदद दिलाने का भरोसा दिया है। उन्होंने लोगों के खाने पीने,दवाई और कपड़े का इंतजाम करने का भरोसा दिया है।