Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Aug, 2025 11:44 AM

Bihar Voter List: निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की महापौर और भाजपा नेता निर्मला देवी को कथित तौर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में नोटिस जारी किया और उनसे 16 अगस्त तक जवाब देने को कहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले,...
Bihar Voter List: निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की महापौर और भाजपा नेता निर्मला देवी को कथित तौर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में नोटिस जारी किया और उनसे 16 अगस्त तक जवाब देने को कहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इससे पहले, राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की महापौर पर ‘‘दो मतदाता पहचान पत्र रखने'' का आरोप लगाया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने निर्मला देवी को नोटिस भेजकर उनसे दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मुद्दे पर जवाब देने को कहा है।''
अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ERO) ने देवी को लिखे पत्र में उनसे 16 अगस्त तक जवाब दाखिल करने को कहा है। भाषा शफीक अविनाश