Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Aug, 2025 12:53 PM

Bihar Voter List: निर्वाचन आयोग ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महीने भर चली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा (ड्राफ्ट) शुक्रवार को प्रकाशित किया। कोई संकलित सूची उपलब्ध नहीं...
Bihar Voter List: निर्वाचन आयोग ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महीने भर चली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा (ड्राफ्ट) शुक्रवार को प्रकाशित किया। कोई संकलित सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है, लेकिन मतदाता अपना नाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, जून में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने से पहले राज्य में 7.93 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे। अभी यह पता नहीं चला है कि आज प्रकाशित मसौदा सूचियों में कितने मतदाता शामिल हैं। मसौदा सूचियों के प्रकाशन के साथ ही ‘‘दावों और आपत्तियों'' की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो एक सितंबर तक जारी रहेगी और इस अवधि के दौरान मतदाता गलत तरीके से नाम हटाए जाने की शिकायत लेकर संबंधित प्राधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। वहीं, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी सौंपी गई है।
बता दें कि आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों के लिये शुद्ध, अद्यत्तन और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। आयोग ने सभी नागरिकों, खासकर युवाओं से अपील की है कि वह इस अवसर का लाभ उठायें और समय रहते अपने मतदाता विवरणों की जांच और सुधार करा लें।