Namaz Controversy: ‘नमाज पढ़ने के लिए है मदरसा... कहीं जगह न मिले तो कब्रिस्तान जाकर पढ़ें..’, बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू के बयान पर मचा सियासी बवाल

Edited By Geeta, Updated: 28 Mar, 2025 06:55 PM

namaz controversy bjp minister neeraj kumar bablu read namaz in graveyard

Namaz Controversy: देश में इन दिनों सड़क पर नमाज (Namaz on road) को लेकर सियासत गर्म है। वहीं इस बीच बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू (Minister Neeraj Bablu) का सड़क पर नमाज को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज पढ़ने...

Namaz Controversy: देश में इन दिनों सड़क पर नमाज (Namaz on road) को लेकर सियासत गर्म है। वहीं इस बीच बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू (Minister Neeraj Bablu) का सड़क पर नमाज को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का मंत्री नीरज सिंह बबलू ने समर्थन करते हुए कहा कि, यह फैसला पहले ही ले लेना चाहिए था।

 

“कहीं जगह न मिले तो कब्रिस्तान है”

मंत्री ने कहा कि, क्योंकि सड़कें यातायात के लिए बनी हैं, न कि नमाज पढ़ने के लिए। देशभर में जनसंख्या विस्फोट हो चुका है, जिससे सड़कों पर पहले से ही भीड़ रहती है। अगर नमाज की वजह से सड़कें जाम होंगी, तो पूरा शहर प्रभावित होगा। नीरज कुमार बबलू ने कहा कि रोड पर चलने वाले टैक्स देते हैं। नमाज पढ़ने के लिए मदरसा है। कहीं जगह न मिले तो कब्रिस्तान है। उन्होंने आगे कहा कि, जगह घेर कर रखे हुए हैं। वहां जाकर पढ़िए। सड़क पर नमाज नहीं होगा। सड़क छेकने के लिए नहीं है. कहीं भी जगराता सड़कों पर नहीं होता है। लोग मैदान में करते हैं। अपनी-अपनी जगहों पर करते हैं। सड़कों पर नहीं होता है। एनडीए की सुशासन की सरकार है। सड़कों को कोई न छेके इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है।

 

नवरात्री में मीट की दुकानों को बंद करने का समर्थन

वहीं नवरात्री में मीट की दुकानों को बंद करने का समर्थन करते हुए मंत्री ने कहा कि, करोड़ों हिंदू सनातन धर्म को मानते हैं और नवरात्रि के दौरान धार्मिक माहौल बनाए रखने के लिए मीट की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। अगर बिहार में भी इस तरह की मांग उठती है, तो सरकार इस पर विचार कर सकती है।

 

मंत्री के बयान पर वीआईपी ने बोला हमला

वहीं मंत्री के इस बयान पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि नीरज बबलू क्या बोलते हैं उनका अपना कोई ठिकाना है.. बीजेपी का यही काम है कि जहां हिंदू-मुस्लिम की बात आए उसे तूल दे दो। इस तरीके का बयान केवल आम मुद्दों से भटकाने के लिए दिया जाता है। इस तरीके का बयान देकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। यह बीजेपी की पुरानी आदत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!