Jharkhand Jobs 2025: Jharkhand में 15 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, Hemant Soren को 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रस्ताव, निवेश करेगी ये 11 बड़ी कंपनियां

Edited By Geeta, Updated: 06 Feb, 2025 12:54 PM

ngl global business summit 2025 employment in jharkhand

NGL Global Business Summit 2025: झारखंड (Jharkhand) में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार (Jobs) मिलने की संभावना है। बता दें कि, हेमंत सरकार को उद्यमियों/निवेशकों ने झारखंड में 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव से...

NGL Global Business Summit 2025: झारखंड (Jharkhand) में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार (Employment in Jharkhand) मिलने की संभावना है। बता दें कि, हेमंत सरकार को उद्यमियों/निवेशकों ने झारखंड में 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव से राज्य में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। बता दें कि, कोलकाता में शुरू हुए दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 (Bengal Global Business Summit-2025) के तहत आयोजित “एडवांटेज झारखंड” (Advantage Jharkhand) में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निवेशकों ने झारखंड में उद्योग स्थापित करने की योजना की जानकारी दी।

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निवेशकों को दिलाया भरोसा

इस दौरान निवेशकों ने निवेश (Investment )को लेकर जमीन अधिग्रहण के साथ आ रही अन्य परेशानियों और समस्याओं को रखा। “एडवांटेज झारखंड” (Advantage Jharkhand) में मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि, सरकार झारखंड में उद्यम लगाने वालों को हरसंभव सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि, इस राज्य में उद्यम स्थापित करने की दिशा में आपने जो इश्यूज रखे हैं, उसे सरकार संज्ञान में लेकर उसका निराकरण करेगी। सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी नीति और योजना के साथ आगे बढ़ रही है, जिसमें निवेशकों के साथ आम लोगों को भी फायदा होगा।

PunjabKesari

ज्यादा से ज्यादा हो रोजगार का सृजन

“एडवांटेज झारखंड” में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने निवेशकों से कहा कि, हमारा प्रयास वैसे उद्योगों को बढ़ावा देना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन हो। इस राज्य में निवेश करने के लिए आगे बढ़ें, हमारी सरकार आपको सहयोग करेगी। झारखंड में खनिज संसाधनों की प्रचुरता के साथ कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां निवेश किया जा सकता है. इसके लिए जिस तरह आपको हमारा साथ चाहिए, वैसे ही हमें आपका साथ चाहिए। सभी के सहयोग से झारखंड में विकास को गति दे सकते हैं।

 

इन उद्यमियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा निवेश का प्रस्ताव

  1. एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड से आयरन एंड स्टील उद्योग के लिए 8485 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। इससे 1400 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और 3000 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार का अवसर प्रात्प होगा।
  2. द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा स्टील और वायर उद्योग लगाने के लिए 1270 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव से 600 से ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा।
  3.  गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड ने 1050 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। इस निवेश से 900 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
  4.  एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड ने पावर जेनरेशन के क्षेत्र में 2800 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव समक्ष रखा। इस निवेश से 1600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
  5. वाल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विशेष स्टील प्लांट लगाने के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा गया, जिससे 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
  6. रामकृष्णा फोरगिन्स लिमिटेड में फेब्रिकेशन, ग्रे, एसजी और एडीआई कास्टिंग प्लांट के लिए लगभग 313 करोड़ रुपए से अधिक निवेश का प्रस्ताव रखा गया। इससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
  7. बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया गया। इससे 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
  8.  रश्मि मेटलिक्स लिमिटेड का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए 3800 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया गया। इस निवेश से 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
  9.  सुप्रीम मेटल एक्सपोर्ट लिमिटेड का रोल्ड स्टील प्लांट लगाने के लिए 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रस्ताव दिया गया, इससे 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
  10.  एसकेवाई कार्प ने लेदर से जुड़े उत्पादों के निर्माण हेतु 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव दिया, इससे 1000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा और लेदर उद्योग में एक नई क्रांति आएगी।
  11.  टेक्सटाइल एसोसिएशन आफ झारखंड और बंगाल में टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने झारखंड में निवेश की इच्छा जताई।

PunjabKesari

सीएम हेमंत सोरेन ने किया झारखंड पवेलियन का किया उद्घाटन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण, कोलकाता में झारखंड पवेलियन का भी उद्घाटन किया। इस पवेलियन में झारखंड के विभिन्न सेक्टरों के द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार, जितेंद्र सिंह और विप्रा भाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!