अब हेलीकॉप्टर में बैठकर कर सकेंगे बिहार का भ्रमण, गया एयरपोर्ट से हुई पर्यटन सेवाओं की शुरुआत

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2023 12:10 PM

now you will be able to tour bihar by helicopter

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बाराचटी विधायक ज्योति मांझी और गया जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की उपस्थिति में किया। सभी अतिथियों ने पूरे गया शहर का हवाई मार्ग से पर्यटन सर्वे किया जिसमें डूंगेश्वरी, गुरपा, विष्णुपद, महाबोधि मंदिर,...

पटना/गयाः राज्य में हवाई मार्ग से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेलीकॉप्टर कंपनी महाबोधि एविएशन के पर्यटन सेवाओं की विधिवत शुरुआत गया एयरपोर्ट से हुई। उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय उद्योग मंत्री समीर महासेठ, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में  पर्यटन सचिव अभय कु. सिंह और डॉ करुणासागर, पूर्व डीजीपी, तमिलनाडु मौजूद रहे l

पर्यटन केंद्रों की कराई जाएगी हवाई सैर 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बाराचटी विधायक ज्योति मांझी और गया जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की उपस्थिति में किया। सभी अतिथियों ने पूरे गया शहर का हवाई मार्ग से पर्यटन सर्वे किया जिसमें डूंगेश्वरी, गुरपा, विष्णुपद, महाबोधि मंदिर, सीता कुंड इत्यादि के हवाई पर्यटन दृश्य शामिल रहे। सेवाओं में मुख्य रूप से 3 बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा। इसमें गया, बोधगया व राजगीर के सभी धार्मिक स्थलों का एरियल व्यू दिलाया जाएगा। इसके साथ ही बुद्ध सर्किट पर विशेष रुचि को देखते हुए बुद्ध सर्किट के पर्यटन केंद्रों की हवाई सैर कराई जाएगी। इसमें बोधगया, राजगीर के अलावा सारनाथ व कुशीनगर का हवाई भ्रमण शामिल है। 

PunjabKesari

शादी-विवाह में भी करा सकेंगे बुकिंग 
वहीं शादी-विवाह में भी लोग इसकी बुकिंग करा सकेंगे। इसमें Pre-wedding Shoot, फूलों की वर्षा, लड़का-लड़की की विदाई, Pickup व drop जैसी सेवा उपलब्ध है। इसके साथ में Charter Booking की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें emergency rescue भी शमिल है। फिलहाल यह सेवा Airport to Airport दी जाएगी। उपरोक्त तीनों सेवाओं की बुकिंग online:- वेबसाइट ( www.mahabodhiaviation.com) और मोबाइल एप के माध्यम से किया जा सकता है।

PunjabKesari

कार्यक्रम को सफल बनाने में Airport Director Bangajit Saha, ATC हेड अवधेश कुमार और Dy. Commandant, CISF, बलवंत कुमार सिंह का अहम योगदान रहा। इस समारोह में पर्यटन विभाग के पदाधिकारीगण व कंपनी के अरविंद सिंह, बीपीन सलोना, विपुल कुमार, रवि कुमार, रजनीश कुमार और विवेकानंद आदि के साथ उदघाटन में शिरकत करने के लिए जापान से आए उद्योगपति आनंद विजय 
उपस्थित रहे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!