झारखंड की बेटियों से राखी बंधवाएंगे PM Modi, रक्षाबंधन मनाने दिल्ली रवाना हुईं छात्राएं; राष्ट्रपति से भी करेंगी मुलाकात

Edited By Khushi, Updated: 16 Aug, 2024 04:02 PM

pm modi will tie rakhi to the daughters of jharkhand

क्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाना है। इस अवसर पर पूरे झारखंड से कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां दिल्ली में राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधेंगी।सभी छात्राएं आसनसोल आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।

धनबाद:रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाना है। इस अवसर पर पूरे झारखंड से कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां दिल्ली में राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधेंगी।

PunjabKesari

दरअसल पूरे राज्य से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली 30 छात्राओं को राष्ट्रपति भवन बुलाया गया है। राज्य से 30 केजीबीवी से पांच-पांच छात्राओं का 6 दल राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली के लिए रवाना होगा। चयनित छात्राओं में धनबाद के बलियापुर की कस्तूरबा बालिका विद्यालय की 5 छात्राएं शामिल हैं। सभी छात्राएं आसनसोल आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। ये सभी 19 अगस्त को पीएम मोदी को राखी बांधेंगी। यहां छात्राएं नई दिल्ली के विभिन्न ऐतिहासिक स्थल का भी भ्रमण करेंगी। चयनित छात्राओं में पायल कुमारी, लवली कुमारी, गुड़िया मोदी, सुमती कुमारी और राजश्री कुमारी शामिल हैं।

PunjabKesari

इन छात्राओं को चयन क्यों हुआ इस पर एपीओ मीतू सिन्हा और वार्डन रीता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में केजीबीवी बलियापुर की दसवीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि दोनों बोर्ड में सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहीं। इसके साथ ही समग्रता में स्कूल का शैक्षणिक प्रदर्शन अन्य स्कूलों से बेहतर है। पांच चयनित छात्राओं में से एक राजश्री कुमारी का चयन अंडर-14 खो-खो स्टेट प्लेयर के तौर पर भी हुआ है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!