Edited By Ramanjot, Updated: 08 Mar, 2025 11:19 AM

Raid In Bihar: दरअसल, निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने शुक्रवार को डीटीओ अनिक कुमार दास के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। SVU की टीम ने बिहारशरीफ के अंबेर चौक स्थित डीटीओ के सरकारी आवास, नालंदा के रसूरपुर रोड कार्यालय चौक स्थित...
Bihar News: बिहार में नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) के ठिकानों पर एसवीयू ने छापेमारी (SVU Raid) की। इस दौरान एक करोड़ रुपए के जेवर और 1.5 करोड़ की जमीन के कागजात बरामद हुए। इस छापेमारी के बाद बिहार के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
काली कमाई का हुआ खुलासा ।। Raid in Bihar
दरअसल, निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने शुक्रवार को डीटीओ अनिक कुमार दास के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। SVU की टीम ने बिहारशरीफ के अंबेर चौक स्थित डीटीओ के सरकारी आवास, नालंदा के रसूरपुर रोड कार्यालय चौक स्थित उनके घर और पटना के रूपसपुर में रामजयपाल रोड स्थित संवर्धनी सोसाइटी के बी ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 501 में रेड मारी। इस दौरान डीटीओ की काली कमाई का खुलासा हुआ।

पत्नी के नाम पर भी पटना में कई संपत्ति
छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण और 1.5 करोड़ की जमीन के कागजात बरामद किए गए। इस रेड के दौरान पता चला कि डीटीओ ने अपनी पत्नी के नाम पर भी पटना में कई संपत्ति बनाई है। पटना में दोनों के नाम पर मकान-फ्लैट, विभिन्न बैंकों में खाते और बैंक एफडी में निवेश है। एसयवीयू के अनुसार, डीटीओ अनिल कुमार दास पर आरोप था कि उन्होंने करीब 15 साल से सरकारी सेवा के दौरान गलत तरीके से अकूत संपत्ति बना ली थी। इसके बाद उनपर नाजायज तरीके से संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज हुआ था। वहीं अब छापेमारी के दौरान एआइआर में दर्ज आरोप से कई अधिक संपत्ति के सबूत मिले हैं, जिसकी जांच जारी है।