Tunnel Accident in Telangana: तेलंगाना में आठ दिन से सुरंग में फंसे हैं झारखंड के 4 मजदूर, अबतक 85 ने की घर वापसी

Edited By Geeta, Updated: 03 Mar, 2025 12:15 PM

telangana tunnel accident jharkhand 4 gumla labours have been trapped

Tunnel Accident in Telangana: तेलंगाना (Telangana) में गुमला के आठ मजदूर फंसे हुए हैं। गौरतलब है कि, तेलंगाना के नागरकुरनूल से 85 मजदूर गुमला लौट आये हैं। वहीं मजदूर मधु साहू ने बताया कि अब तेलंगाना में गुमला के मात्र आठ मजदूर फंसे हुए हैं। जिसमें...

Tunnel Accident in Telangana: तेलंगाना (Telangana) में गुमला के आठ मजदूर फंसे हुए हैं। गौरतलब है कि, तेलंगाना के नागरकुरनूल से 85 मजदूर गुमला लौट आये हैं। वहीं मजदूर मधु साहू ने बताया कि अब तेलंगाना में गुमला के मात्र आठ मजदूर फंसे हुए हैं। जिसमें चार मजदूर आठ दिन से सुरंग में फंसे हैं, जबकि चार मजदूर रसोईघर में कुक का काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, नहर का काम छोड़कर गुमला लौटे मजदूरों का कंपनी ने तीन माह की मजदूरी रोक दी है। 85 मजदूरों का कंपनी के पास करीब 50 लाख रुपये मजदूरी बकाया है।

 

सुरंग में भेजने के लिए दबाव बना रहे थे कंपनी के मैनेजर

मजदूरों ने जानकारी दी कि, नहर बना रही कंपनी के मैनेजर सुरंग में फंसे मजदूरों को खोजने के लिए हमें भी सुरंग में भेजने के लिए दबाव बना रहे थे। अभी सुरंग से किसी का शव बरामद नहीं किया गया है। वहीं जब से टनल हादसा (Tunnel Accident in Telangana) हुआ तो हमलोगों को खाने पीने में परेशानी होने लगी। जिस कारण गुमला के जितने भी मजदूर तेलंगाना में काम कर रहे थे सभी लौट आये हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 60 और रविवार को 25 मजदूर गुमला लौटे।

 

तेलंगाना के सीएम ने ली घटना की जानकारी 

इधर, बीते रविवार को तेलंगाना के सीएम नागरकुरनूल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं राज्य के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी के साथ बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद कृष्ण राव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काफी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि, रडार के माध्यम से सुंरग में फंसे चार लोगों के बारे में पता लगा लिया गया है। बता दें कि, 22 फरवरी से श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग की ढही हुई छत के नीचे आठ लोग ( इंजीनियर और मजदूर) फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जोरों पर है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!