Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Mar, 2025 05:16 PM

Kishanganj Crime News: बिहार के किशनगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स के शव को कब्र से बाहर (The body of the Man Was Taken Out of The Grave) निकालने का मामला सामने आया है। मजिस्ट्रेट और पुलिस की उपस्थिति में 26...
Kishanganj Crime News: बिहार के किशनगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स के शव को कब्र से बाहर (The body of the Man Was Taken Out of The Grave) निकालने का मामला सामने आया है। मजिस्ट्रेट और पुलिस की उपस्थिति में 26 दिनों के बाद व्यक्ति के शव को कब्र से निकाला गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है। वहीं, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव का है, जहां पर गांव के ही मुजम्मिल नाम के व्यक्ति का शव कब्र से बाहर निकाला गया है। यह शव 26 दिन पहले दफनाया गया था। लाश आधी गल चुकी थी। बताया जा रहा है कि 27 फरवरी 2025 को मुजम्मिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के भाई नोमान आलम ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसके छोटे भाई मुजम्मिल की हत्या विगत 27 फरवरी 2025 को उनके ही गांव के लोगों द्वारा की गई है और फिर शव को घर के आंगन में फेंक दिया गया। इस मामले में 21 मार्च 2025 को फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मृतक के भाई ने गांव के ही सोहेल और उसकी पत्नी पर हत्या का शक जताया है।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar News
मृतक के भाई का कहना है कि इन्होंने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी। नोमान आलम का कहना है कि मेरे भाई की सोहेल की पत्नी से शादी से पहले की जान-पहचान थी, जिसके कारण पति-पत्नी में लड़ाई होती रहती थी। मृतक के भाई ने जिला पदाधिकारी विशाल राज (District Magistrate Vishal Raj) और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार (SP Sagar Kumar) से न्याय की गुहार लगाई थी। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।