Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Mar, 2025 06:17 PM

Gaya Crime News: बिहार के गया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक की सिर कटी लाश (Body of Youth Found) मिली। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...
Gaya Crime News: बिहार के गया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक की सिर कटी लाश (Body of Youth Found) मिली। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
एक महीने से अपने ससुराल में रह रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के परैया थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के पास रेलवे ट्रैक का है। मृतक की पहचान गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के छतुबाग गांव निवासी अनुज कुमार (23 वर्षीय) के रूप में हुई है। अनुज पिछले एक महीने से अपने ससुराल में रह रहा था। युवक का शव ससुराल से महज 50 मीटर दूर मिला है। अनुज के पिता राम ज्ञान रविदास ने बताया कि अनुज अपने ससुराल में रह रहा था। बुधवार को बेटे की ट्रेन से कटकर मौत की खबर आई है। जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो रेलवे ट्रैक की एक तरफ बेटे का सिर कटा पड़ा हुआ है, जबकि धड़ अलग से पड़ा था। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। दरअसल, बुधवार को जब स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका गया है, ताकि पहचान छिपाई जा सके। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।